अबू धाबी में अयोध्या की तरह बन रहा है विशाल मंदिर, मजबूत इतना कि एक हजार साल चलेगा

Prabhat khabar Digital

यह मंदिर बन रहा है अबू धाबी में. संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धामी में इसका निर्माण हो रहा है.

| file

इस मंदिर का निर्माण कर रहे सदस्यों का दावा है कि यह मंदिर इतना मजबूत रहेगा कि यह एक हजार साल तक मजबूती से खड़ा रहेगा.

| file

मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और पहले चरण का काम भी खत्म हो चुका है.

| file

मंदिर के नींव बनाने का काम पूरा हो चुका है. इस मंदिर के निर्माण के लिए विशेष तौर पर भारत से कारीगर बुलाये गये हैं.

| file

अब गुलाबी पत्थरों को लगाने का काम होगा. यह मंदिर विशाल और शानदार है.

| file

मंदिर की नींव बनाने से पहले बलुआ पत्थर की एक मोटी परत बिछाई गयी है जिससे यह और मजबूत होगी.

| file

इस मंदिर की खूब चर्चा है. मंदिर निर्माण के लिए भारत के संतों को भी निमंत्रित किया गया है.

| file