आईफोन खरीदनेवालों के लिए खुशखबरी है. एप्पल आईफोन 11 की कीमत पहली बार 50,000 रुपये से कम पर मिल रहा है. iPhone 13 Series की लॉन्चिंग के बाद Apple ने iPhone 11 पर भारी डिस्काउंट दे रहा है.
Apple iPhone 11 | Apple
iPhone 11 के 64जीबी स्टोरेज वाले डिवाइस की कीमत 49,900 रुपये हो गयी है. हालांकि, 128जीबी स्टोरेज के लिए ग्राहकों को 54,900 रुपये खर्च करना पड़ेगा. मालूम हो कि आईफोन 11 को साल 2019 में 68,500 रुपये में बाजार में उतारा गया था.
Apple iPhone 11 | Apple
iPhone 11 खरीदने वालों ग्राहकों को HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर भी डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक आईफोन 11 को 38,400 रुपये पर भी खरीद सकते हैं.
Apple iPhone 11 | Apple
iPhone 11 में 6.1 इंच का एचडी डिस्प्ले है. इसका रिजॉल्यूशन 1792 x 828 पिक्सल का है. iPhone 11 में A13 Bionic चिपसेट है. साथ ही डुअल रियर कैमरा सेटअप है.
Apple iPhone 11 | Apple
iPhone 11 में 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिये गये हैं. वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है. iPhone 11 व्हाइट, रेड, ब्लैक, ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
Apple iPhone 11 | Apple