इंटरनेट ब्राउजिंग को सुरक्षित बनाने (safe internet browsing) और यूजर्स के अकाउंट को हैकिंग से बचाने के लिए गूगल (google) अपने सर्च इंजन गूगल क्रोम (google chrome) को लगातार अपडेट करता रहता है.
अब गूगल ने लेटेस्ट क्रोम 88 (chrome 88) वर्जन में कई शानदार फीचर्स लॉन्च किये हैं. ये नये फीचर्स यूजर्स को बताएंगे कि उनका पासवर्ड कमजोर है और ऐसा होने पर वे यूजर्स को अलर्ट भी भेजेंगे.
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि क्रोम ब्राउजर के लेटेस्ट अपडेट Chrome 88 में कई तरह के नये फीचर दिये जाएंगे, जो यूजर्स की प्राइवेसी की दृष्टि से महत्वपूर्ण होंगे.
गूगल ने इन फीचर्स को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. क्रोम 88 के नये प्राइवेसी फीचर के आने के बाद से यूजर्स को मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए कई तरह के ऑप्शंस मिलेंगे.
यूजर क्रोम की सेटिंग्स में जाकर कमजोर पासवर्ड की जांच, पहचान और उन्हें आसानी से फिक्स कर सकेंगे. इसके साथ ही, क्रोम उन पासवर्ड्स की भी पहचान कर सकेगा, जिन्हें पहले क्रैक किया जा चुका है.
गूगल का यह अपडेट सबसे पहले Chrome के डेस्कटॉप और iOS वर्जन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जल्द इसे एंड्रॉयड ऐप के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
नये क्रोम सेफ्टी चेक को हर हफ्ते 14 मिलियन सिक्योरिटी चेक से गुजरना होता है. इसी से आप गूगल के पासवर्ड प्रोटेक्शन का अंदाजा लगा सकते हैं.
गूगल ने नये अपडेट में कई सुधार किये हैं. इसके साथ ही एंड्रॉयड पर क्रोम में टच-टू-फील फीचर दिया जाएगा, जैसा iOS में होता है, ताकि सिक्योर पासवर्ड के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिफिकेशन की सुविधा मिल सके.