Technology

May 12, 2024

Aadhaar कार्ड को Free में अपडेट, अभी नहीं किया तो लगेंगे पैसे

भारतीय में सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड पहचान का एक जरूरी दस्तावेज है.

आधारकार्ड धारक को प्रत्येक 10 साल पर अपना पहचान और पता प्रमाण अपडेट कराना आवश्यक है.

UIDAI लोगों से अपना आधार अपडेट कराने को कह रहा है. आधार अपडेट के लिए प्रमाण पत्र जरूरी हैं.

आधार अपडेट रहने से फ्रॉड रोकने में मदद मिलेगी और सही जनसांख्यिकीय जानकारी भी अपडेट रहेगी.

MyAadhaar पोर्टल पर मुफ्त में आधार अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 जून 2024 है. इसके बाद 50 रुपये लगेंगे.

myAadhaar पोर्टल पर जाकर Login करें, अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड डालकर OTP मंगाएं और उससे Login करें.

Document Update पर क्लिक कर जरूरी जानकारी डालें और डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दें. अब SRN नंबर मिलेगा, जिससे आप अपडेट स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं.