अपने काले होंठों को को इस तरह करें पिंक, जानें तरीका

Author: Saurabh Poddar

15 July/2024

गुलाबी और लाल होंठ लोगों को बेहद ही खूबसूरत और आकर्षक लगते हैं.

कई बार आपके लिप्स काले पड़ने लगते हैं और आपको पता भी नहीं चलता.

जब महिलाओं के लिप्स काले पड़ने लगते हैं तो ऐसे में वे इसे छुपाने के लिए लिप्स्टिक का इस्तेमाल करने लगती हैं.

कई बार धूप की वजह से आपके होंठ काले होने लगते हैं. वहीं, पानी कम पीने से भी ऐसा हो सकता है.

अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो इससे भी आपके होंठ काले हो सकते हैं. 

अगर आप अपने होठों को वापस गुलाबी बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको लेजर ट्रीटमेंट का सहारा लेना पड़ता है.

हाइड्रोक्विनॉन भी आपके होठों को काले से गुलाबी बनाने में मदद करता है.

अगर आप कोजिक एसिड वाले लिप बाम का इस्तेमाल करते हैं तो यह भी आपके लिप्स को गुलाबी बना सकता है.