इंटरनेट पर हमारी हिंदी आज की तारीख में तेजी से आगे बढ़ रही है. एक सर्वेक्षण के अनुसार, इंटरनेट पर हिंदी पढ़नेवालों की संख्या हर साल 90 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है. हिंदी दिवस के मौके पर हम ऐसे मोबाइल ऐप्स के बारे में बताते हैं, जिनसे आप किसी भी भाषा का हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं.
| social
Google Translate - इंटरनेट पर अनुवाद की जब भी बात होती है, तो गूगल ट्रांसलेशन का नाम सबसे पहले आता है. अब तो इस ऐप में ऑफलाइन ट्रांसलेशन का भी फीचर आ चुका है. इस प्लैटफॉर्म पर अंग्रेजी सहित 103 भाषाओं का आप हिंदी अनुवाद कर सकते हैं.
| social
All Language Translator Free - इस ऐप के नाम से ही पता चल जाता है कि इसकी मदद से आप किसी भी भाषा का हिंदी में अनुवाद कर सकते हैं. इसमें लगभग 180 भाषाओं का सपोर्ट है. यह ऐप आपके मैसेज और लंबे लेख का भी हिंदी में अनुवाद कर सकता है.
| social
Hindi English Translator - इससे आप अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी आसानी से सीख सकते हैं. इस ऐप में कई भाषाओं से अनुवाद का भी ऑप्शन है. इसे आप गूगल प्लेस्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. विभिन्न देशों की यात्रा करनेवालों के लिए भी यह ऐप मददगार है.
| social
English Hindi Dictionary - यह ऐप डिक्शनरी के साथ ही अनुवादक का भी काम करता है. ऑफलाइन फीचर के साथ मौजूद इस ऐप में हिंदी-अंग्रेजी सीखने के लिए गेम भी दिये गए हैं. गूगल प्लेस्टोर पर फ्री में उपलब्ध इस ऐप में उच्चारण करने का तरीका भी बताया गया है.
| social
Translate : text & voice translator - इस ऐप की सहायता से आप आप हिंदी सहित 100 भाषाओं का अनुवाद कर सकते हैं. इससे फोन में मौजूद किसी दूसरे ऐप के टेक्स्ट को भी अनुवाद किया जा सकता है. आप ऐप का वॉइस रेकग्निशन ऑन करके किसी की बातों को हिंदी में समझ सकते हैं.
| social