LIfestyle
09th May, 2024
गर्मी में स्किन का ध्यान सबसे अधिक रखना चाहिए. क्योंकि इन दिनों टैंनिग होना का ज्यादा खतरा बना रहता है.
चलिए जानते हैं एक्सपर्ट अनुराग जी से टैनिंग कैसे हटाया जाएं..
एलोवेरा जेल से
टैनिंग को हटाना है तो एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. यह स्किन को बर्न नहीं होने देता है.
कॉफी लगाएं
स्किन से टैनिंग को हटाना है तो कॉफी और गुलाबजल मिक्स करके अपने फेस पर लगाएं. इससे टैनिंग हटाया जा सकता है.
कच्चा दूध और हल्दी
टैनिंग को हटाना है तो कच्चा दूध और हल्दी को अपने फेस पर लगाएं. इससे फेस ग्लो करेगा.
दूध और बेसन
टैनिंग हटाना है तो एक चम्मच बेसन लें और उसमें कच्चा दूध मिलाएं. इसे लगाने से फेस ग्लो करेगा.