Skin Care: गले में टैन से ना हों परेशान, चुटकियों में ऐसे हटेगा
टैन से छुटकारा पाने का एक शानदार तरीका डर्मेटोलॉजिस्ट के साथ एक सेशन बुक करना है.
आपकी स्किन टाइप और सेंसिटिविटी के अनुसार, वे आपको सोचने के लिए कई ऑप्शन दे सकते हैं.
टैन के निशान को रिमूव करने के लिए आप टैन रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. टैन को कम करने के लिए आपकी स्किन की ऊपरी लेयर पर काम करते हैं.
टैन के निशान को हटाने के लिए लेज़र टोनिंग का ऑप्शन काफी सही साबित हो सकता है.
टैन स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप केमिकल पील्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये स्किन से डेड सेल्स को हटाने में मदद कर सकते हैं.
टैन के मार्क्स को रिमूव करने के लिए आप हायड्रा जेल पील का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये मॉइस्चराइजिंग एजेंट्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से बने होते हैं.