फोरहेड पर हैं दाने तो स्किन एक्सपर्ट जानिए कैसे हटाएं

04th March, 2024

फोरहेड पर दाने है तो हम आपको बताएंगे आसान टिप्स के बारे में.

चलिए जानते हैं स्किन एक्सपर्ट अनुराग जी क्या लगाएं कि फोरहेड के दाने खत्म हो जाएं..

एलोवेरा लगाएं

फोरहेड पर दाने हैं तो उस जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं. यह आपके फेस को ठंडक देगा साथ ही दाने से निजात भी दिलाएगा.

 मुल्तानी मिट्टी

फोरहेड पर दाने से है मुल्तानी मिट्टी लगाएं. इसके लिए चम्मच मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस मिला लें दाने वाली जगह पर लगातार लगाते रहें. इससे आपको दाने से निजात मिल सकता है.

गुलाब जल लगाएं

फोरहेड पर दाना है तो एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल का पेस्ट बनाकर उस जगह पर लगाएं. इससे दाने से निजात मिल जाएगा.