गर्मी में ऑयली स्किन से निजात चाहिए तो फेस पर लगाए ये 4 चीज

गर्मी में ऑयली स्किन से निजात चाहिए तो फेस पर लगाए ये 4 चीज

10th May, 2024

गर्मियों में ऑयली स्किन से निजात कैसे पाए जाए.

हम जानेंगे ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से...

गुलाब जल  लगाएं

गर्मियों में ऑयली स्किन से निजात चाहिए तो अपने फेस पर गुलाब जल लगाना शुरू कर दें. इससे फेस तो साफ होगा ही साथ ही कील-मुहासों से भी निजात मिलेगा.

 एलोवेरा जेल लगाएं

गर्मी में ऑयली स्किन से परेशान हैं तो रोजाना एलोवेरा जेल अपने फेस पर लगाएं. इसे लगाने से सनबर्न और रैशेज से आराम मिलेगा साथ ही ऑयली स्किन से निजात भी मिलेगा.

मुल्तानी मिट्टी लगाएं

ऑयली स्किन वालों को गर्मी के दिनों में हर दो दिन बाद अपने फेस पर मुल्तानी मिट्टी लगाना चाहिए. इससे मुंहासों और ब्लैकहेड्स से दूर होगा ही साथ ही आपका स्किन ग्लो भी करेगा.

खीरा लगाएं

ऑयली स्किन वालों को गर्मी के दिनों में अपने फेस पर खीरा से रब करना चाहिए. इसके लिए खीरा को फ्रिज में रख दें और फिर थोड़ी देर बाद उसे निकालकर अपने फेस पर लगाएं. इससे पिंपल और दाग-धब्बे भी दूर होंगे.