कैसे पहचाने माइग्रेन है या आम सिरदर्द, जानिए उपचार

Prabhat khabar Digital

माइग्रेन मस्तिष्क संबंधी वो बीमारी है जिसे कई बार समझना आसान नहीं होता. आम सिरदर्द और माइग्रेन में लोग भेद नहीं कर पाते हैं. कई बार माइग्रेन के लक्षणों को हल्के में लेने से बाद में ये गंभीर समस्या बन जाती है. तो आइए आज जानते हैं कि माइग्रेन के कौन से वो लक्षण है जो आम सिरदर्द से अलग हैं.

Migraine | social media

माइग्रने में व्यक्ति को हल्का या तेज सिरदर्द होता है, इसमें सिर में झनझनाहट सी महसूस होती है. माइग्रेन की सबसे आम पहचान सिर के आधे हिस्से में दर्द होना है.

Migraine | social media

माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को उल्टी, मतली, आवाज और प्रकाश के प्रति अधिक संवेदनशीलता होना है. कई बार चिड़चिड़ापन और अधिक गुस्सा आना भी प्रमुख लक्षण होते हैं.

Migraine | social media

माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को चार घंटे से लेकर कई दिनों तक तेज सिर दर्द हो सकता है.

Migraine | social media

माइग्रेन के कारणों की बात करें तो अब तक इसकी विशेष वजह के बारे में अबतक पता नहीं चल पाया है. कई बार ये समस्या आनुवांशिक होता है.

Migraine | social media

आइए अब जानते हैं इसके उपचार के बारे में, माइग्रेन से पीड़ित व्यक्ति को सबसे पहले अपने डाइट का विशेष ख्याल रखना चाहिए. अपने डाइट में मस्तिष्क को बल देने वाली चीजें जैसे अखरोट वगैरह शामिल कर सकते हैं.

Migraine | social media

तेज धूप और ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए. बाहर धूप में निकलते हैं तो सनग्लासेस और छाते का इस्तेमाल जरूर करें. चाय कॉफी से भी परहेज रखें और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आदत डालें. इसके अलावा डॉक्टरी सलाह जरुर लें.

Migraine | social media