इन दिनों साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इनसे बचने के लिए बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई ने परामर्श जारी किया है. यह सबके लिए उपयोगी है-
| fb
1. फोन कॉल के माध्यम से क्रेडिट / डेबिट कार्ड से संबंधित गोपनीय जानकारी, जैसे - कार्ड नंबर, CVV No., Expiry Date एवं OTP शेयर करना.
| fb
2. सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर व्यक्तिगत जानकारी शेयर करना.
| fb
3. संदिग्ध ई-मेल से प्राप्त किसी भी अवांछित वेबसाइटों के लिंक पर क्लिक करना.
| fb
4. मजबूत पासवर्ड का न होना और उसे नियमित अंतराल पर चेंज न करना.
| fb
5. अपने सिस्टम को अपडेट और अपडेटेड एंटी वायरस का इस्तेमाल न करना तथा सार्वजनिक स्थान पर वाई-फाई का इस्तेमाल करना.
| fb
6. 'https' पर ध्यान न देना. इंटरनेट ब्राउजर के एड्रेस बार में URL 'https' के साथ शुरू होता है जिसमें 's' का मतलब Secure यानी सुरक्षित है.
| fb
7. ई-मेल आईडी / सोशल मीडिया अकाउंट में मजबूत पासवर्ड के साथ-साथ Two Factor Authentication का प्रयोग न करना.
| fb