Places To Visit In November: नवंबर का महीना इस साल बहुत ही ज्यादा खास है. क्योंकि इस महीने में दिवाली को लेकर हर कोई एक्साइटेड हैं. कई लोग दिवाली की छुट्टियों में बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं. चलिए जानते हैं नवंबर महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगहों के बारे में.
सांकेतिक तस्वीर | सांकेतिक तस्वीर
गोवागोवा एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. गोवा अपने सुंदर समुंदर किनारे, गोल्डन सैंड बीचेस, पर्याप्त ग्रीनरी और आनंदमयी नाइटलाइफ के लिए प्रसिद्ध है.
गोवा | सांकेतिक तस्वीर
सिक्किमनवंबर महीने में घूमने के लिए बेस्ट जगह सिक्किम है. यह जगह अपने प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीव, पर्वतीय और बौद्ध धर्म के प्रमुख स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. सिक्किम को "इंडिया का स्वर्ग" कहा जाता है.
सिक्किम | सांकेतिक तस्वीर
तमिलनाडुइस साल नवंबर में अगर आप घूमने के लिए भारत में बेस्ट जगह खोज रहे हैं तो बता दें तमिलनाडु सबसे खूबसूरत और शानदार है. तमिलनाडु का इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य दुनिया भर के पर्यटकों के बीच में मशहूर है.
तमिलनाडु | सांकेतिक तस्वीर
शिमलानवंबर में घूमने के लिए शिमला बेस्ट जगह है. अगर आप शिमला आ रहे हैं तो अर्की किला, कुल्लू, नालदेहरा, शिमला राज्य संग्रहालय, मनाली, क्राइस्ट चर्च, कुफरी, समर हिल्स और जाखू हिल सैर करने जरूर जाएं.
शिमला | सांकेतिक तस्वीर
नैनीतालनवंबर से जनवरी तक नैनीताल घूमने का सबसे अच्छा समय है. इस समय यहां पर बर्फबारी होती है. नैनीताल में सैर करने के लिए झील, मॉल रोड, नैना देवी मंदिर, इको गुफा पार्क, स्नो व्यू पॉइंट, चिड़ियाघर और नैना चोटी है.
नैनीताल | सांकेतिक तस्वीर
मसूरीअगर आप उत्तराखंड घूमने आ रहे हैं तो मसूरी जरूर जाएं, यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. जो देहरादून से 35 किलोमीटर दूर है. मसूरी को "पहाड़ियों की रानी" कहा जाता है क्योंकि यह हिमालय पर्वतों के बीच स्थित है.
मसूरी | सांकेतिक तस्वीर
केरलकेरल को "भारत का मसालों का बगीचा" कहा जाता है. केरल अपने पर्यटन स्थल के लिए भी प्रसिद्ध है. अगर आप केरल घूमने की सोच रहे हैं तो यहां घूमने के लिए मुन्नार से लेकर अल्लेप्पी, कोच्चि, वायनाड और त्रिशूर मिल जाएगा.
दार्जिलिंग | सांकेतिक तस्वीर
जम्मू-कश्मीरवैसे तो जम्मू और कश्मीर को "धरती का स्वर्ग" कहा जाता है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता, जंगल, पर्वत और घाटियां पूरे विश्व में मशहूर है. कश्मीर घाटी को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में घूमने के लिए वैष्णो माता मंदिर, पटनीटॉप युसमर्ग, सोनमर्ग, अमरनाथ, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, गुलमर्ग, श्रीनगर और लेह लद्दाख मिल जाएगा.
जम्मू-कश्मीर | सांकेतिक तस्वीर
दार्जिलिंगनंबर महीने में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह दार्जिलिंग है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ का मौसम साफ रहने पर माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी दार्जिलिंग से दिखाई पड़ती है. दार्जिलिंग में टाइगर हिल है.
दार्जिलिंग | सांकेतिक तस्वीर
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/not-only-in-agra-this-place-in-india-also-has-taj-mahal-if-you-dont-believe-then-look-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>
नेपाल | सांकेतिक तस्वीर