शराब असली है या नकली यहां जानिये सिर्फ 2 मिनट में

Sandeep kumar

नकली और जहरीली शराब से मौत की खबरें आय दिन सामने आ रही है. ऐसे में शराब खरीदने से पहले असली और नकली की पहचान करना बेहद जरूरी है.

शराब | सोशल मीडिया

नकली शराब बनाने वाले इस तरह से शराब बनाते हैं कि असली और नकली की पहचान करना मुश्किल हो जाता है.

शराब | सोशल मीडिया

शराब का रंग, टेस्ट और स्मेल सब असली के तरह लगता है. लेकिन अगर थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो पहचान करना आसान हो जाएगा.

शराब | सोशल मीडिया

इसलिए हम आपको कुछ यहां टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसको ध्यान में रखकर आप असली और नकली में अंतर कर पाएंगे.

शराब | सोशल मीडिया

आप जब भी शराब खरीदें तो सरकार द्वारा अधिकृत लाइसेंसी दुकान से ही खरीदें. कहीं और से खरीदी गई शराब नकली हो सकती है.

शराब | सोशल मीडिया

नकली शराब की बोतल पर अगर आप ध्यान से देखेंगे तो Logo में कुछ बदलाव नजर आएगा. वहीं, जो असली है उसपर Logo सही होता है.

शराब | सोशल मीडिया

आमतौर पर कुछ नकली शराब की बोतलों पर ब्रांड के नाम के स्पेलिंग में गलतियां होती हैं. साथ ही उसकी पैकेजिंग भी अच्छी नहीं होती है. कई बार तो शराब की बोतलों की सील टूटी होती है.

शराब | सोशल मीडिया

शराब की बोतलों पर अंकित बारकोड को स्कैन करके भी असली और नकली के बारे में पता लगाया जा सकता है.

शराब | सोशल मीडिया

असली शराब बनाने में जहां एथेनॉल तो नकली शराब बनाने के लिए यूरिया और केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है.

शराब | सोशल मीडिया

अगर शराब पीने के बाद उल्टी, बेहोशी, कमजोरी महसूस हो तो समझिए नकली शराब का सेवन आपने किया है. ऐसे में डॉक्टर से जरूर परामर्श लें.

शराब | सोशल मीडिया