बिस्तर में बैठकर खाने के कारण लोगों को बुरे सपने आने लगते हैं.घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होने के कारण भी डरावने सपने आते हैं.
बिस्तर में बैठकर खाना | unsplash
घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होने के कारण भी डरावने सपने आते हैं.
घर में नकारात्मक ऊर्जा | unsplash
पितृ दोष के कारण भी लोगों को बुरे सपने आते हैं. ऐसे में कुंडली की जांच जरूर कराएं.
पितृ दोष | unsplash
बुरे सपने निजात पाने के लिए करें हनुमान चालीसा का पाठ
हनुमान चालीसा का पाठ | unsplash
बिस्तर के नीचे काले रंग के कपड़े में थोड़ी सी फिटकरी बांधकर रख दें. बुरे सपने आने बंद हो जाएंगे.
फिटकरी बांधकर रख | unsplash
रात को सोने से पहले अपने रूम में कपूर जरूर जलाएं. वातावरण सही होगा और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाएगा.
रूम में कपूर जरूर जलाएं | unsplash
बुरे सपनों से छुटकारा पाने के लिए एक पानी वाला नारियल लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतार लें और बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.
पानी वाला नारियल | unsplash
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन शनि मंदिर जाकर छाया दान करें, इससे आपको लाभ मिलेगा.
शनि मंदिर जाकर छाया दान करें | unsplash