फर्जी Facebook अकाउंट पुलिस से शिकायत कर ऐसे कराएं बंद

Sandeep kumar

डिजिटल मीडिया के दौर में साइबर अपराधी किसी भी सभ्य और सम्मानित व्यक्ति का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे परेशान करने लगे हैं.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

साइबर अपराधी उस अकाउंट से पैसे की मांग तो करते ही है. साथ ही किसी की न्यूड फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी भी देते हैं.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

इसी को ध्यान में रखकर फेसबुक की अनुमति पर नेशनल साइबर सिक्योरिटी सेल ने फर्जी फेसबुक अकाउंट को बंद करने का अधिकार थानों को दे दिया है.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

पीड़ित की शिकायत पर अब संबंधित थाने की पुलिस उस फर्जी अकाउंट को तत्काल बंद कर सकेगी.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

कोई पीड़ित अपने थाने या भारत सरकार से जारी की गई वेबसाइट cybercrime.gov.in पर शिकायत करता है तो पुलिस अपने थानों के सरकारी ई-मेल से रपट दर्ज कर तत्काल फर्जी अकाउंट बंद कराने के साथ ही साइबर अपराधी का पूरा विवरण भी पता कर लेगी.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

पुलिस अब आसानी से पता कर लेगी कि किसने किस मोबाइल या ई-मेल से फर्जी अकाउंट बनाया है. किस इंटरनेट के आईपी से चलाया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

पुलिस अपने ब्राउजर पर जाकर facebook.com/record पर क्लिक करेगी. फेसबुक उससे सरकारी ई-मेल मांगेगा. सरकारी ई-मेल का एड्रेस भेजते ही सरकारी ई-मेल पर लिंक आ जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

लिंक क्लिक करते ही पुलिस को फार्म मिलेगा, जहां पीड़ित का फर्जी अकाउंट का लिंक, सीआरपीसी-91 का पत्र और कब से कब तक का रिकार्ड (आईपी) चाहिए.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

यह विवरण देना होगा. पुलिस के रिपोर्ट करने के चंद घंटे बाद फर्जी फेसबुक अकाउंट बंद हो जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया

पीड़ित को नजदीकी थाने में शिकायती पत्र के साथ फर्जी अकाउंट का लिंक और कम्प्यूटर या लैपटाप से लिया गया फर्जी अकाउंट का स्क्रीन शॉट देना होगा.

सांकेतिक तस्वीर | सोशल मीडिया