Corona Vaccination: आपके आसपास कहां लग रहा है कोरोना का टीका? चुटकियों में ऐसे पाएं अपडेट

Prabhat khabar Digital

सरकार ने 45 वर्ष के ऊपर के आयु के लोगों को कोरोना से रक्षा के लिए टीका देने की शुरुआत April 1, 2021 से कर दी है. टीका लेने के इच्छुक वे सभी लोग आसानी से Google Maps या MapMyIndia पर आसानी से टीकाकरण केंद्र ढूंढ सकते हैं.

| fb

भारत में दो तरह के टीके हैं, जिन्हें मंजूरी दी गई है- Covaxin और Covishield. कई लोगों को अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, यह काफी आसान प्रॉसेस है.

| fb

Google Maps पर कोरोना टीकाकरण केंद्र ढूंढने के लिए अपने Android या iOS स्मार्टफोन पर Google Maps खोलकर एड्रेस बार में सिर्फ Covid 19 vaccination centre लिख कर सर्च बटन पर क्लिक करें. इस दौरान आपके स्मार्टफोन का Location Access ऑन होना चाहिए.

| fb

आपके फोन पर सारे नजदीकी Covid19 टीका केंद्र दिखाई देने लगेगा. साथ में Google Maps आपको यह भी बता देगा कि क्या किसी टीकाकरण केंद्र में आपको पहले से अपॉइंटमेंट लेने की जरूरत है या नहीं.

| fb

कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (Covid Vaccination Centre) पर जाने से पहले बात सुनिश्चित कर लें कि रजिस्ट्रेशन के लिए आपका पहचान पत्र (आधार कार्ड, Aadhaar Card) अापके पास मौजूद है.

| fb

गूगल मैप (Google Map) के अलावा आप मैप माय इंडिया मूव (MapMyIndia Move) ऐप के जरिये भी अपने आसपास मौजूद कोरोना टीकाकरण केंद्र का पता लगा सकते हैं.

| fb

MapMyIndia Move ऐप भी अपने यूजर्स को कोरोना टीकाकरण केंद्र ढूंढने में मदद करता है. इस मैप को आप CoWin पोर्टल पर भी देख सकते हैं.

| fb

आपको सिर्फ Move ऐप या Maps.MapMyIndia.com को खोलना है. खोलते ही आपको Vaccination Centre का ऑप्शन सर्च बॉक्स पर दिखाई देने लगेगा. आपको बस उसपर क्लिक करना है.

| fb

आपके नजदीकी टीकाकरण केंद्र आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे. ध्यान रखें कि आपने ऐप को लोकेशन एेक्सेस की परमिशन दे रखी हो.

| fb