प्रेशर में भी कैसे कर लेते हैं कमाल की बल्लेबाजी, इंग्लैंड टूर के स्टार शार्दुल ठाकुर ने खोला राज

Prabhat khabar Digital

हाल के दिनों में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के स्टार शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि इंग्लैंड में खेली गयी उनकी पारी किसी संयोग से नहीं थी. बल्कि वो एक पूरा प्रोसेस का हिस्सा था. अपनी बल्लेबाजी को निखारने के लिए वो लगातार नेट्स पर मेहनत करते हैं.

| PTI

शार्दुल ने कहा कि उनकी लगातार मेहनत करने से ही टीम का उनपर भरोसा बढ़ा है. शार्दुल ठाकुर ने कहा कि अगर किसी को लगता है कि मेरी ब्रिस्बेन पारी महज एक संयोग था, तो मुझे पता है कि मैं बल्लेबाजी कर सकता हूं.

| PTI

उन्होंने ये भी बताया कि ये सब सिर्फ संयोग से नहीं हुआ. बल्कि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. अब मुझे खुद पर ज्यादा भरोसा है. मैं नेट्स पर नियमित रूप से बल्लेबाजी करता हूं. टीम मैनेजमेंट को भी मुझ पर भरोसा है कि मैं बल्ले से योगदान दे सकता हूं.

| PTI

उन्होंने कहा कि मैंने अब तक जो भी रन बनाए हैं, इसके पीछे एक प्रोसेस रहा है जिसको मैंने फॉलो किया है. यह संयोग या किसी भाग्य के कारण नहीं हुआ है. शार्दुल ने इसके साथ ही ये भी कहा कि वो किसी अंधविश्वास में नहीं पड़ते हैं. उन्हें खुद की बल्लेबाजी पर भरोसा है.

| PTI

शार्दुल ठाकुर ने अब तक टेस्ट क्रिकेट के केवल चार मुकाबले खेले हैं. अब लगता है जैसे एक ऑलराउंडर के तौर पर टेस्ट टीम में उनकी जगह पक्की है. चार मुकाबलों में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 190 रन बनाए हैं.

| PTI

गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं. शार्दुल ठाकुर के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया टूर जीता है, और इंग्लैंड में मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाई है.

| PTI

ऑस्ट्रेलिया में गाबा में खेले गये चौथे मुकाबले में शार्दुल ने 67 रनों की पारी खेली और दूसरे छोर के साथी वाशिंगटन सुंदर के साथ 123 रनों की साझेदारी की. वहीं, इंग्लैंड में पहला मैच खेलने के बाद वो दो मुकाबलों के लिए इंजरी के चलते बाहर हुए.

| PTI