LPG Booking Offer: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही हैं. वहीं, अगर आपको गैस की बुकिंग के दौरान शानदार कैशबैक मिल जाए, तो फिर कहने ही क्या! डिजिटल पेमेंट्स और वॉलेट प्लैटफॉर्म Paytm एक ऐसा ही ऑफर लेकर आया है. जो महंगे रसोई गैस सिलिंडर के आपके दर्द को कम करेगा. आइए जानें क्या है यह ऑफर-
paytm lpg booking offer | fb
पेटीएम से गैस बुकिंग पर बंपर कैशबैक अगर आप पेटीएम के जरिये गैस बुक करते हैं, तो आपको 2700 रुपये का सीधा फायदा मिलेगा. पेटीएम ने एलपीजी गैस सिलिंडर की बुकिंग पर कैशबैक और कई अन्य ऑफर्स का ऐलान किया है. कंपनी 3 Pe 2700 Cashback Offer नाम से एक स्कीम लायी है. इस योजना के तहत ग्राहकों को लगातार तीन महीने की पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का सुनिश्चित कैशबैक का फायदा मिलेगा.
paytm lpg offer | fb
900 रुपये कैशबैक कैसे मिलेगा? पेटीएम की इस स्कीम में कुछ नियम और शर्तें भी हैं. अगर आप पहली बार पेटीएम के जरिये गैस की बुकिंग कर रहे हैं, तब ही आपको यह फायदा मिलेगा. हर महीने तीन गैस सिलेंडर की बुकिंग करने पर पहली बुकिंग पर 900 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. यह केवल तीन महीने के लिए उपलब्ध होगा और यह 10 रुपये से लेकर 900 रुपये तक हो सकता है.
paytm lpg offer | fb
पेटीएम पोस्टपेड प्लान 3 पे 2700 कैशबैक ऑफर योजना 3 प्रमुख एलपीजी कंपनियों - इंडेन, एचपी गैस और भारत गैस के सिलेंडरों की बुकिंग पर लागू है. इसके अलावा, पेटीएम यूजर्स 'बाय नाउ पे लेटर' का उपयोग करके बुकिंग के लिए अगले महीने भुगतान भी कर सकते हैं, जिसे पेटीएम पोस्टपेड के नाम से जाना जाता है. आप अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग को भी ट्रैक कर सकते हैं और आपको एक रिफिलिंग रिमाइंडर भी मिलेगा.
paytm lpg offer | fb
कैशबैक के लिए करना है यह काम सबसे पहले आपको पेटीएम ऐप डाउनलोड करना होगा. अब सिलेंडर बुकिंग पर जाएं और अपनी एजेंसी चुनें. अब अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें या एलपीजी आईडी या ग्राहक संख्या दर्ज करें. इसके बाद आप Proceed बटन दबाकर पेमेंट पूरा कर सकते हैं और कैशबैक हासिल कर सकते हैं.
paytm lpg offer | fb