स्टेप 1 चुनाव आयोग( ECI ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
चुनाव आयोग | Fb/symbolic
वेबसाइट पर चुनाव प्रक्रियाओं के सम्पूर्ण जानकारी मिलती है, जिसमें भारत में निवास करने वालें लोगों के लिए मतदाता सूची, आगामी चुनावों के लिए अनुसूची, मतदाता मार्गदर्शिका और पंजीकरण के लिए आवेदन फॉर्म शामिल हैं.
eci website | Fb/symbolic
स्टेप 2 वेबसाइट के होमपेज पर विभिन्न सेवाओं के आधार पर विभिन्न फॉर्म उपलब्ध हैं.
ECI Home page | Fb/symbolic
स्टेप 3 नए वोटरआईडी केलिए 'फॉर्म्स' के तहत या तो 'फॉर्म 6 भरें' का चयन करें या भारत में निवास करने वालों के लिए फॉर्म डाउनलोड करें और NRI के लिए 'फॉर्म 6A' का चयन करें. भारत में रहते हैं तो फॉर्म 6 को सेलेक्ट करें. नए मतदाता आवेदन के लिए फॉर्म भरें.
स्टेप 3 | Fb/symbolic
स्टेप 4 ऑनलाइन आवेदन के लिए, अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और अन्य डिटेल्स डाल कर साइन अप करें. अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा हैं, तो अपना मोबाइल या ईपीआईसी नंबर, पासवर्ड, और कैप्चा डालें फिर ' रिक्वेस्ट ओटीपी करें', ओटीपी दर्ज करें, और लॉगिन कर लें.
स्टेप 4 | Fb/symbolic
स्टेप 5 डिटेल्स फिल करने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
स्टेप 5 | Fb/symbolic
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/xiomi-hyper-os-launches-in-india-very-soon-check-eligible-devices-here-ttv" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Alao Read</span></a>
स्टेप 6 | Fb/symbolic