उज्जवला योजना के आने से हमारे देश में रसोई गैस सिलिंडर अब घर-घर में पहुंच चुका है. इन दिनों गैस सिलिंडर की खपत भी बढ़ी है.
PM Ujjwala Yojna | Facebook
ऐसे में आप रसोई गैस सिलिंडर वितरण एजेंसी खोलकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं. लेकिन इसमें मोटी रकम निवेश करने की जरूरत पड़ेगी.
LPG Gas Cylinder | Facebook
अपने देश में तीन सरकारी कंपनियां एलपीजी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप देती हैं. समय-समय पर ये कंपनियां इसके लिए आवेदन मांगती हैं.
Indane, HP, Bharat Gas LPG | Facebook
कंपनियां ऑनलाइन या ऑफलाइन आवदेन मांगती हैं. आवेदनकर्ता का 10वीं पास होना जरूरी है. आवदेन करने के बाद उम्मीदवारों का इंटरव्यू होता है.
LPG Delivery | Facebook
चुने गए उम्मीदवारों में अगर आपका नाम आ जाता है, तो आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई कर कंपनियां आपके नाम गैस एजेंसी अलॉट कर देगी.
LPG Distributorship | Facebook
अगर आप घरेलू एलपीजी के लिए एजेंसी चाहते हैं, तो 14.2 किलो से अधिक वजन के सिलिंडर का वितरण नहीं कर पाएंगे.
LPG Distributorship | Facebook
आपके डॉक्यूमेंट्स और जिस जमीन पर आप रसोई गैस सिलिंडर के लिए वितरण एजेंसी खोलना चाहते हैं, उसकी जांच होगी.
LPG Cylinder | Facebook
रसोई गैस एजेंसी के लिए सामान्य श्रेणी को 50% आरक्षण है. SC, ST कोटा भी होता है. स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिक आदि को प्रथमिकता मिलती है.
Indane LPG | Facebook
डिस्ट्रीब्यूटरशिप ऐप्लीकेशन के लिए अखबारों में नोटिफिकेशन जारी होता है. आवेदनक का भारतीय होना जरूरी है. lpgvitarakchayan.in पर भी जानकारी उपलब्ध है.
LPG Photo | Facebook