Elon Musk vs Apple
pk logo

Elon Musk कर देंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, ला रहे नयी टेक्नोलॉजी

Author: Rajeev Kumar

21 June 2024

cropped-man-using-smartphone.jpg
pk logo

टेक्नोलॉजी की दुनिया में टेलीफोन और फीचर फोन के बाद आया स्मार्टफोन का दौर. अब बात स्मार्टफोन से आगे की हो रही है.

pk logo

टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह एक नयी टेक्नोलॉजी ला रहे हैं, जो स्मार्टफोन को खत्म कर देगी.

Elon Musk Twitter X News

मस्क की मानें, तो न्यूरालिंक ब्रेन चिप स्मार्टफोन की जगह लेगी. एलन मस्क ने एक्स पर एक जवाब में ऐसी बात कही है.

elon-musk-neuralink

एलन मस्क न्यूरालिंक के सीईओ हैं और उनकी कंपनी ब्रेन चिप टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इसका ट्रायल चल रहा है.

neuralink-elon-musk

एलन मस्क का कहना है कि आने वाले दिनों में आप अपने स्मार्टफोन को अपनी सोच से कंट्रोल करने में सक्षम होंगे.

Elon musk

मस्क एक अन्य पोस्ट में कहते हैं, तो जल्द ही फ्यूचर में कोई फोन नहीं होंगे. केवल न्यूरालिंक आपको नजर आयेगा.

Infnix Laptop (2)