Elon Musk कर देंगे स्मार्टफोन की छुट्टी, ला रहे नयी टेक्नोलॉजी
Author: Rajeev Kumar
21 June 2024
टेक्नोलॉजी की दुनिया में टेलीफोन और फीचर फोन के बाद आया स्मार्टफोन का दौर. अब बात स्मार्टफोन से आगे की हो रही है.
टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह एक नयी टेक्नोलॉजी ला रहे हैं, जो स्मार्टफोन को खत्म कर देगी.
मस्क की मानें, तो न्यूरालिंक ब्रेन चिप स्मार्टफोन की जगह लेगी. एलन मस्क ने एक्स पर एक जवाब में ऐसी बात कही है.
एलन मस्क न्यूरालिंक के सीईओ हैं और उनकी कंपनी ब्रेन चिप टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इसका ट्रायल चल रहा है.
एलन मस्क का कहना है कि आने वाले दिनों में आप अपने स्मार्टफोन को अपनी सोच से कंट्रोल करने में सक्षम होंगे.
मस्क एक अन्य पोस्ट में कहते हैं, तो जल्द ही फ्यूचर में कोई फोन नहीं होंगे. केवल न्यूरालिंक आपको नजर आयेगा.
Next Story
Infinix ZeroBook Ultra इस दिन भारत में होगा लॉन्च, मिलेंगे कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ AI के दमदार पावर
यहां पढें...