Honor 200 Series 5G स्मार्टफोन्स भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेंगी खूबियां खचाखच

Author: Rajeev Kumar

8 July 2024

Honor भारत में जल्द ही अपने नये स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने Honor 200 5G सीरीज की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है.

इस सीरीज में ब्रांड दो फोन्स Honor 200 और Honor 200 Pro 5G को लॉन्च कर सकता है. ये दोनों फोन्स Amazon Prime Day Sale का हिस्सा होंगे.

ग्लोबल मार्केट में कंपनी इस फोन्स को पहले ही लॉन्च कर चुकी है. अब भारतीय बाजार में ब्रांड इन फोन्स को लेकर आ रहा है. इनकी सेल Amazon पर होगी.

Honor 200 5G स्मार्टफोन 18 जुलाई को लॉन्च होंगे. इन फोन्स में AI पावर्ड Magic OS 8.0 मिलेगा, जो Android 14 पर बेस्ड होगा.

ऑनर के इस फोन में कई AI फीचर्स होंगे. यूजर्स मैजिक पोर्टल, मैजिक कैप्सूल, पैरेलल स्पेस और दूसरे फीचर्स यूज कर पाएंगे.

Honor 200 5G सीरीज में 6.7 इंच का, तो प्रो मॉडल में कंपनी 6.78 इंच का क्वाॅड कर्व्ड डिस्प्ले देगी. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और पिल्ड शेप कटआउट के साथ आयेगा.

Honor 200 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रॉसेसर मिल सकता है. वहीं, प्रो वेरिएंट में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रॉसेसर मिलेगा.

ऑनर 200 सीरीज में 50MP का मेन लेंस, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगा. स्टैंडर्ड वेरिएंट का Honor 200 में 5000mAh की बैटरी और प्रो वेरिएंट में 5200mAh की बैटरी मिलेगी.