हनी सिंह ने अपने इस सॉन्ग को बताया बकवास
Author: Ashish Lata
1/ September/2
024
90 दशक के बच्चे हनी सिंह के गाने सुनकर ही बड़े हुए हैं. उनके सॉन्ग रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चले जाते थे.
अब हनी सिंह ने अपनी पिछले हिट सॉन्ग्स के बारे में बात की है.
द लल्लनटॉप संग इंटरव्यू में रैपर ने अपने ब्लू है पानी पानी सॉन्ग को बकवास बताया.
उन्होंने कहा, ये गाना अब तक का सबसे बेवकूफी भरा था. मैंने इसे 2 घंटे में रिकॉर्ड किया.
हनी ने कहा, सच्ची बताऊं तो सारे गाने देखो, तुक है कोई? 'ब्राउन रंग' मुझे समझ में आता है.
उन्होंने कहा कि 'लुंगी डांस' और 'पार्टी ऑल नाइट' जैसे गाने भी वही है, जिसका कोई मतलब नहीं है.
उन्होंने कहा, पता नहीं उस टाइम लोग मेरे सभी गानों को क्यों पसंद कर रहे थे.
सिंगर ने कहा, मैं कुछ भी बना लूं, वह सुपरहिट हो जाते थे. आज इन गानों को सुनकर हंसी आती है.
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Also Read
कृतिका मलिक ने अरमान संग अपनी शादी को बताया गलती
Medium Brush Stroke
यहां पढ़ें