गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Gold Medalist Neeraj Chopra) देश के सुपरस्टार हैं. आये दिन उनका कोई ना फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
नीरज को इंडिया टुडे मैगजीन (India Today Magazine) के कवर पेज पर जगह दी गयी है. इसकी जानकारी नीरज चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर तसवीर शेयर की दी है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
नीरज ने कवर पेज पर स्थान देने के लिए मैगजीन को धन्यवाद दिया है. मैगजीन ने नीरज चोपड़ा की इंस्पिरेशनल स्टोरी को प्रमुख्ता के साथ स्थान दिया है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
वहीं नीरज के इस पोस्ट पर अमेरिकी एक्ट्रेस सामंथा स्टीफ़न ने भी रिएक्ट किया है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
एक्ट्रेस सामंथा स्टीफ़न ने नीरज चोपड़ा के फोटो पर कई इमोजी पोस्ट कर कमेंट किया है. उहोंने इस पोस्ट में तिरंगा भी लगाया है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
बाता दें कि सामंथा स्टीफ़न अमेरिकी एक्ट्रेस हैं. जिन्हें ब्लूज़ क्लूज़ (1996), कीन (2004) और टाउनीज़ (2004) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद से नीरज चोपड़ा की लाइफ स्टाइल ही बदल गयी है. उनको देश के एक-एक व्यक्ति से इस समय प्यार मिल रहा है.
नीरज चोपड़ा | फोटो - इंस्टाग्राम