आज है होली भाई दूज, जानें तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

भाई-बहन के स्नेह का त्योहार होली भाई दूज आज है. 

आज भाई को तिलक लगाने के लिए दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.

पहला मुहूर्त सुबह 10 बजकर 54 मिनट से दोपहर 12 बजकर 27 मिनट तक है.

 इसके साथ ही दूसरा मुहूर्त दोपहर 03 बजकर 31 मिनट से शाम 05 बजकर 04 मिनट तक है.

आज बहनें एक थाली में लाल चंदन, गंगाजल डालकर तिलक बना लें या फिर हल्दी, चूना और जल डालकर तिलक बना लें.

थाली में थोड़ा सा अक्षत और मिठाई भगवान विष्णु के चरणों में अर्पित करें और तिलक लगाएं.

इसके बाद अपने भाई को उत्तर-पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठाए और तिलक लगाएं.

फिर भाई बहन के पैर छूकर सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद लें.

ALSO READ

Headline of the story and Interlink 

Arrow