टीवी इंडस्ट्री की ‘दीवा’ यानी एक्ट्रेस हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक है. वो ट्रेडिशनल अवतार में कमाल लग रही हैं.
इन तसवीरों में हिना खान खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी में पोज दे आ रही हैं. वो अलग अलग पोज देती दिख रही हैं.
हिना खान की इस साड़ी की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. एक्ट्रेस ने ब्लैक, रेड और ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने बंध गला ब्लाउज पेयर किया है.
हिना ने अपने लुक को हल्के इयररिंग्स और मैसी हेयरबन से कंप्लीट किया है. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.
हिना खान की ये साड़ी डिजाइनर रबानी और रेखा के कलेक्शन की है, जिसकी कीमत 49,500 रुपये है.
हिना खान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी इंडस्ट्री से डेब्यू किया था. शो में उन्होंने अक्षरा सिंघानिया का किरदार निभाया था.