Hina Khan ने पहनी 50 हजार की विंटेज साड़ी, एक्ट्रेस की अदाओं पर दिल हार बैठे फैंस, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

टीवी इंडस्ट्री की ‘दीवा’ यानी एक्ट्रेस हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वो अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.

| instagram

अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक है. वो ट्रेडिशनल अवतार में कमाल लग रही हैं.

| instagram

इन तसवीरों में हिना खान खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी में पोज दे आ रही हैं. वो अलग अलग पोज देती दिख रही हैं.

| instagram

हिना खान की इस साड़ी की कीमत लगभग 50 हजार रुपये है. एक्ट्रेस ने ब्लैक, रेड और ग्रीन कलर की प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने बंध गला ब्लाउज पेयर किया है.

| instagram

हिना ने अपने लुक को हल्के इयररिंग्स और मैसी हेयरबन से कंप्लीट किया है. इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

| instagram

हिना खान की ये साड़ी डिजाइनर रबानी और रेखा के कलेक्शन की है, जिसकी कीमत 49,500 रुपये है.

| instagram

हिना खान सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी इंडस्ट्री से डेब्यू किया था. शो में उन्होंने अक्षरा सिंघानिया का किरदार निभाया था.

| instagram