टीवी की ग्लैमरस एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हिना एक से बढ़कर एक फोटोशूट करवाती रहती है, जिसे फैंस देखते ही उनपर फिदा हो जाते है.
Hina Khan | instagram
हिना खान किसी किसी दुल्हन की तरह सजी हुई दिख रही हैं. मांग टीका, कानों में झुमका और हाथों में चूड़ियां पहने वो बला की खूबसूरत लग रही है.
Hina Khan | instagram
नागिन एक्ट्रेस के चेहरे पर गिरते ये बाल उन्हें और भी हसीन बना रहे है. हिना की ये अदा देखकर यकीनन आप उनके दीवाने हो जाएंगे.
Hina Khan | instagram
हिना खान ने स्मोकी मेकअप किया और बालों को ओपन रखा है. फैंस फोटोज पर लगातार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, चांद की तरह खूबसूरत. एक दूसरे यूजर ने लिखा, अब कितना दीवाना बनाओगी.
Hina Khan | instagram
<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/hina-khan">हिना खान</a> ने तसवीरों के कैप्शन में लिखा, मेक इट सिंपल बट सिग्नीफिकेंट. फोटोज को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके है.
Hina Khan | instagram
हिना खान अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को दिल जीत चुकी है. साथ ही अपने नाम एक्ट्रेस ने अबतक 29 अवॉर्ड जीते है.
Hina Khan | instagram
कुछ दिन पहले ही हिना खान का रोमांटिक सॉन्ग 'मोहब्बत है' रिलीज हुआ था. गाने में एक्ट्रेस के साथ शहीर शेख थे.
Hina Khan | instagram