इस शो से धमाकेदार वापसी करेंगी हिना खान, जान लें नाम

Author: Ashish Lata

26/December/2024

हिना खान अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं.

हालांकि कई महीनों से एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

अब हिना टीवी इंडस्ट्री में धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं.

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट गृहलक्ष्मी नाम के शो में दिखाई देंगी.

उनके साथ चंकी पांडे, राहुल देव और दिव्येंदु भट्टाचार्य भी नजर आएंगे.

गृहलक्ष्मी पर्सनल ट्रांसफॉर्मेशन, सर्वाइवल और लचीलेपन की कहानी को बताती है.

हिना खान का यह ड्रामा एपिक ऑन पर स्ट्रीम होगा.

हिना खान स्टेज 3 कैंसर से लड़ रही हैं. वह अपने कीमो की तसवीर शेयर करती हैं.

कैंसर जैसी बीमारी के बीवजूद उन्हें बिग बॉस 18 में देखा गया था.

Also Read कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग कुछ यूं मनाई शादी की सालगिरह

Medium Brush Stroke