हिना खान लगातार अपनी ग्लैमरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. अब उन्होंने अबू धाबी से लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं.
Hina Khan | instagram
हिना खान रेड कलर के मैचिंग ड्रेस में बेहद दिलकश लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने श्रग कैरी किया है जो उनके लुक को और शानदार दिखा रहा है.
Hina Khan | instagram
उन्होंने इस तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा, इस करामाती @emiratespalace पर शाही परिवार के जीवन का अनुभव किया. मेरी मेजबानी करने और इस यात्रा को इतना स्वागत और गर्मजोशीपूर्ण बनाने के लिए @visitabudhabi धन्यवाद. @emiratespalace आपका आतिथ्य आपसे पहले है.
Hina Khan | instagram
हिना खान ने इस आउटफिट के साथ स्टाइलिश ईयररिंग्स पहने दिख रही हैं. वो कैमरे को देखकर एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं. उनकी तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
Hina Khan | instagram
हिना खान की तसवीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप एक बेहद असाधारण, पूरी तरह से सुंदर, इतनी आकर्षक और पूरी तरह से खुशमिजाज महिला हैं. बड़ा प्रशंसक हमेशा. एक और यूजर ने लिखा, आप सिर्फ सुंदरता के प्रतीक हैं.
Hina Khan | instagram
हिना खान एक सफल टीवी एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने डिजिटल स्पेस में भी कदम रखा है. अभिनेत्री ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका के साथ भारतीय टीवी पर प्रसिद्धि हासिल की. उसके बाद हिना बिग बॉस 11 में नजर आई थीं. इसके बाद कुछ वेब शो और फिल्मों में नजर आईं थी.
Hina Khan | instagram
हिना खान सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 17 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर करती रहती हैं जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं.
Hina Khan | instagram