सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई सदमे में हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सिड अब हमारे बीच नहीं रहें. टीवी जगत के कई सेलेब्स आज भी उन्हें याद करते हैं, उनमें हिना खान का नाम भी शामिल हैं.
hina khan sidharth shukla | social media
हिना और सिद्धार्थ बिग बॉस 14 में एक साथ नजर आए थे. इस दौरान दोनों की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली थी. उनके निधन से हिना को गहरा सदमा लगा था.
hina khan | social media
मीडिया से बात करते हुए हिना खान ने कहा, जब उनके पिता का निधन हो गया था, तब सिद्धार्थ ने उन्हें मैसेज कर काफी सपोर्ट किया था.
hina khan sidharth shukla | social media
हिना कहती है, उस समय वह इस हालत में नहीं थी कि किसी से बात करे. सिद्धार्थ ने उन्हें फोन किया था, लेकिन नहीं उठा पाई, जिसके बाद उसने मैसेज किया. यह मैसेज उनके परिवार को दिखाना चाहुंगी.
hina khan | social media
हिना ने कहा, सिद्धार्थ का यूं चले जाना मेरे लिए किसी सदमे से कम नहीं था. मुझे काफी बुरा लगा था, बहुत ज्यादा बुरा. मैं उनको बहुत मिस करती हूं और जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था.
hina khan and sidharth shukla | social media
हिना ने कहा, सिद्धार्थ का चैट देखकर मेरे चेहरे पर उस वक्त स्माइल आई थी. ऐसे में उनके परिवार वालों को यह मैसेज दिखाकर उनके चेहरे पर भी स्माइल लाने की कोशिश करूंगी.
hina khan | social media
बता दें कि बीते 2 सितबंर को सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. उनके निधन से उनके परिवार वालें और शहनाज गिल सदमे में हैं.
sidharth shukla | social media