बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान अपनी लेटेस्ट फोटोज की वजह से सुर्खियों में हैं.
डीप नेक ब्लाउज और स्कर्ट में हिना का ये लुक काफी शानदार है. फैंस इस पर खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. एक फैन ने लिखा- पूछो ना एक बार हाल अपने दीवाने का.
हिना खान ट्रेडिशनल अवतार में बेहद खूबसूरत लग रही है. उनका अदाओं पर फैंस मर-मिटे है.
हिना ने ड्रेस के साथ मैचिंग झुमके भी पहने हैं, जो उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं.
यह ऑउटफिट हिना ने लैक्मे फैशन वीक 2021 में पहना था. एक्ट्रेस का यह आउटफिट उनके फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है.
हिना ने फोटो को 'लीव अ लिटिल स्पार्कल' का कैप्शन दिया है.
हिना अपने ड्रेसिंग सेंस और फैशन के लिए हमेशा चर्चे में रहती है. कुछ समय पहले उनका विंटेज बिकनी लुक भी लोगो को काफी पसंद आया था.