Hina Khan ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी हद से ज्यादा खूबसूरत, PHOTOS VIRAL

Prabhat khabar Digital

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी लेटेस्ट तसवीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तसवीरों में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही है. उनका अंदाज देखने लायक है.

hina khan | Instagram

हिना खान पिंक ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद हसीन लग रही है. एक्ट्रेस ने तसवीरें शेयर कर कैप्शन में फूल वाल इमोजी बनाया है. कुछ देर पहले शेयर की गई इन तसवीरों पर अबतक लाखों से ज्यादा लाइक्स आ गए है.

| Instagram

हिना खान के चेहरे पर गिरते बाल उन्हें और भी ज्यादा खूबसूरत और हसीन बना रहे है. तसवीरें देख आप भी यकीनन उनके दीवाने हो जाएंगे.

| Instagram

हिना खान की तसवीर पर फैंस कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, कातिलाना. एक यूजर ने लिखा, उफ, क्या अदा है.

| Instagram

नागिन एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. हिना के रील्स वीडियोज भी फैंस द्वारा पसन्द किए जाते है.

| Instagram

हिना खान बिग बॉस में भी नजर आ चुकी है. बीते साल सलमान खान के शो बिग बॉस में वो बतौर तूफानी सीनियर बनकर इंट्री किया था.

| Instagram

हिना खान ने अक्षरा के किरदार से खूब लोकप्रियता हासिल की. ये रिश्ता क्या कहलाता है से ही एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत की थी.

| Instagram