हिना खान की देसी अदाओं ने धड़काया फैंस का दिल, रेड लहंगे में नागिन एक्ट्रेस का दिखा स्टनिंग अवतार

Prabhat khabar Digital

एक्ट्रेस <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/hina-khan">हिना खान</a> ने दिवाली पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन तसवीरों में वो खूबसूरत लहंगे में दिख रही है.

hina khan | instagram

हिना खान रेड कलर के लहंगे में बेहद स्टनिंग लग रही हैं. बालों को उन्होंने ओपन रखा हुआ है.

hina khan | instagram

नागिन एक्ट्रेस ने गले में हैवी नेकलेस और माथे पर मांग टीका लगाए हुए हैं. डीप नेक लंहगे में एक्ट्रेस का ये अंदाज देख आप उनके दीवाने हो जाएंगे.

hina khan | instagram

हिना खान के दिवाली लुक्स पर फैंस जमकर लाइक्स की बौछार कर रहे है. कुछ तसवीरों में उनपर गुलाब की पंखुड़ियां बरस रही है.

hina khan | instagram

हिना के फोटो पर फैंस खूबसूरत बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हम अल्फाजों को ढूंढते रह गए, और वो आंखों से पूरी गजल कह गए.

hina khan | instagram

हिना सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इंस्टा पर उन्हें 15 मिलियन लोग फॉलो करते है.

hina khan | instagram

हिना खान ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल प्ले किया था. इस रोल की वजह से उन्हें आज भी घर-घर में पहचानी जाती है.

hina khan | instagram