बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती है, जिसे देखकर फैंस आहें भरते है.
Hina Khan | Instagram
हिना खान ने एक बार फिर अपनी लेटेस्ट फोटोज से फैंस का दिल धड़काया है. एक्ट्रेस फोटोज में कहर ढा रही है.
Hina Khan | Instagram
टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने स्टाइल सेंस को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 18 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है.
Hina Khan | Instagram
अब हिना खान ने तुर्की के इस्तांबुल से अपनी फोटोज शेयर की है, इन तसवीरों में अदाकारा ऑरेंज कलर के स्वेटर में नजर आ रही है. उन्होंने इसके साथ जींस, व्हाइट जैकेट और टोपी पहन रखी है.
Hina Khan | Instagram
हिना खान ने ग्लैमरस फोटोज को एक खास कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, जब काम यात्रा हो, तो आनंद की गारंटी है.. #dolmabachepalace #galatatower #gotürkiye #istanbulisthenewcool @goturkiye @turkiyetourism_in.
Hina Khan | Instagram
हिना की तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ''हॉट हमेशा की तरह''. दूसरे यूजर ने लिखा, ''वाह क्या अदा है...हर आउटफिट पर कतई जहर लगती हो''. एक अन्य यूजर ने लिखा, ''तारीफ करूं क्या उसकी, जिसने तुम्हे बनाया''.
Hina Khan | Instagram
पर्सनल लाइफ की बातें करें तो नागिन एक्ट्रेस रॉकी जायसवाल के साथ रिलेशनशिप में है. वो अक्सर उनके साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
Hina Khan | Instagram