टीवी एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस तसवीरों से इंटरनेट पर धमाल मचाती है. उनकी फोटोज मिनटों में वायरल हो जाती है.
Hina khan latest photo | Instagram
अब <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/hina-khan">हिना खान</a> ने अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. फोटोज में एक्ट्रेस काफी हसीन और हॉट लग रही हैं.
Hina khan in green suit | Instagram
हिना खान इस दौरान ग्रीन कलर के सूट में दिखाई दे रही हैं. जिसके साथ उन्होंने बालों में गुलाब लगाए हुए है. हरे रंग के सूट में हिना खान बला-सी खूबसूरत लग रही हैं.
Hina khan in weeding look | Instagram
हिना ने इस दौरान मांग में टीका और कानों में इयररिंग्स पहन रखा था. वहीं ग्रीन कलर का आईशैडो से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया था.
Hina khan in red roses | Instagram
हिना खान का ये लुक वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट माना जा रहा है. उनके फोटोज को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
Hina khan glamorous photo | Instagram
एक फैन ने लिखा, हम अल्फाजों को ढूंढते रह गए, और वो आंखों से पूरी गजल कह गए. एक दूसरे फैन ने लिखा, 'आपका हर अंदाज कातिलाना है.'
Hina khan in royal look | Instagram
हिना खान ने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल प्ले किया था. इस रोल की वजह से उन्हें आज भी घर-घर में पहचानी जाती है.
Hina khan in green suit | Instagram