कैंसर से लड़ रही हिना खान के शरीर पर पड़ा काला निशान, फ्लॉन्ट कर बोली- पहले स्टेज को मैंने...

Author: Ashish Lata

6July/2024

हिना खान इन-दिनों काफी मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं.

जी हां हिना खान ने खुलासा किया था कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है.

अब अभिनेत्री ने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए कीमोथेरेपी के बाद के स्कार्स दिखाए हैं.

फोटोज में हिना मुस्कारा रही हैं और अपने दाग को फ्लान्ट कर रही हैं.

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, आप इस फोटो में क्या देख रहे हैं? मेरे शरीर पर घाव या मेरी आंखों में आशा?

उन्होंने आगे लिखा, घाव मेरे हैं, मैं उन्हें प्यार से गले लगाती हूं, क्योंकि वे उस सक्सेस का पहला स्टेज है, जिसकी मैं हकदार हूं.

हिना ने कहा, ठीक होने की प्रकाश मुझे दिख रही है और मैं अपने लिए प्रार्थना देख रही हूं.

Also Read: Emergency Release Date: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट हो गई फाइनल

Medium Brush Stroke