Hina Khan की पहली सैलरी थी इतने रुपए, कॉल सेंटर में करती थी काम

Prabhat khabar Digital

टीवी की खूबसूरत अदाकारा हिना खान के चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैं. हिना अपनी ग्लैमरस फोटोज से इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं.

| instagram

हिना खान ने स्टार प्लस के सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से शुरुआत की थी. शो में उन्होंने अक्षरा का रोल निभाया था.

| instagram

हिना ने अक्षरा के किरदार से काफी लोकप्रियता हासिल की. नैतिक और उनकी जोड़ी ने फैंस के दिलों को जीत लिया था.

| instagram

लेकिन क्या आपको मालूम है हिना खान की पहली सैलरी कितनी थी. एक्ट्रेस सीरियलों में आने से पहले दिल्ली के एक कॉल सेंटर में काम किया करती थी.

| instagram

नागिन एक्ट्रेस को इस कॉल सेंटर से 40,000 रुपए की सैलरी मिलती थी. आज हिना टीवी दुनिया कीहाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

| instagram

हिना का स्वैग और अंदाज दोनों उनके चाहने वालों को बेकरार कर देते है. हिना शोज के अलावा अब फिल्मों में भी काम कर रही हैं.

| instagram

हिना की निजी जिंदगी की बात करें तो वो रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. दोनों की साथ में अक्सर तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

| instagram