अपनों को खोकर सदमे में ये टीवी स्टार्स

Prabhat khabar Digital

‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली के बड़े बेटे का किरदार निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा के पिता का 23 अप्रैल को निधन हो गया.

| instagram

कोरोना कहर के बीच एक्टर अमन वर्मा की मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मां का निधन 18 अप्रैल को हुआ.

| instagram

राम कपूर के पिता अनिल कपूर ने पिछले हफते ही इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. हाल ही में उनके पिता को अमूल ने सोशल मीडिया पर ट्रिब्यूट भी दिया था.

| instagram

एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया. वो अपने एक प्रोजेक्ट की वजह से कश्मीर में थी. यह दुखद खबर मिलते ही वो मुंबई लौटीं.

| instagram

एक्टर शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुजराती थिएटर एक्टर और डायरेक्टर अरविंद जोशी का 29 जनवरी को निधन हो गया था.

| instagram

बीते मार्च महीने में गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हुआ. उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए.

| instagram

सीरियल अनुपमा में समर शाह की भूमिका निभा रहे एक्टर पारस कलनावत के पिता का हाल ही में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था.

| instagram