‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली के बड़े बेटे का किरदार निभाने वाले आशीष मेहरोत्रा के पिता का 23 अप्रैल को निधन हो गया.
कोरोना कहर के बीच एक्टर अमन वर्मा की मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी मां का निधन 18 अप्रैल को हुआ.
राम कपूर के पिता अनिल कपूर ने पिछले हफते ही इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. हाल ही में उनके पिता को अमूल ने सोशल मीडिया पर ट्रिब्यूट भी दिया था.
एक्ट्रेस हिना खान हाल ही में अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया. वो अपने एक प्रोजेक्ट की वजह से कश्मीर में थी. यह दुखद खबर मिलते ही वो मुंबई लौटीं.
एक्टर शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी अब इस दुनिया में नहीं रहे. गुजराती थिएटर एक्टर और डायरेक्टर अरविंद जोशी का 29 जनवरी को निधन हो गया था.
बीते मार्च महीने में गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हुआ. उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन वो जिंदगी की जंग हार गए.
सीरियल अनुपमा में समर शाह की भूमिका निभा रहे एक्टर पारस कलनावत के पिता का हाल ही में कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था.