Hina Khan अपने पर्स में इस चीज को रखती हैं हमेशा, जानिए क्या है वो स्पेशल सामान

Prabhat khabar Digital

एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली हैं. हिना अब धीरे- धीरे फिल्मों की तरफ कदम बढ़ा रही हैं.

| instagram

हिना ने अपनी करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी. शो में उन्होंने अक्षरा का रोल निभाया था और आज भी फैंस उन्हें इस नाम से पुकारते है.

| instagram

एक इंटरव्यू में हिना खान ने बताया था कि वो अपने पर्स में ताबीज हमेशा रखती है. इसके साथ ही वो डेबिट औऱ क्रेडिट कार्ड भी रखती है.

| instagram

हिना खान ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने परम सुन्दरी गाने पर डांस किया था, जिसपर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए थे.

| instagram

हिना खान बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. शो में उनका साथ सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने दिया था.

| instagram

हिना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जर्नलिस्ट बनने चाहती थी. लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई.

| instagram

हिना के इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो 256 लोगों का फॉलो करती है.

| instagram