एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली हैं. हिना अब धीरे- धीरे फिल्मों की तरफ कदम बढ़ा रही हैं.
हिना ने अपनी करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी. शो में उन्होंने अक्षरा का रोल निभाया था और आज भी फैंस उन्हें इस नाम से पुकारते है.
एक इंटरव्यू में हिना खान ने बताया था कि वो अपने पर्स में ताबीज हमेशा रखती है. इसके साथ ही वो डेबिट औऱ क्रेडिट कार्ड भी रखती है.
हिना खान ने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने परम सुन्दरी गाने पर डांस किया था, जिसपर फैंस ने जमकर कमेंट्स किए थे.
हिना खान बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. शो में उनका साथ सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान ने दिया था.
हिना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो जर्नलिस्ट बनने चाहती थी. लेकिन किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई.
हिना के इंस्टाग्राम पर 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वो 256 लोगों का फॉलो करती है.