हिना खान अपने लेटेस्ट तसवीरों की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने एयरपोर्ट से अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर की हैं.
hina khan | instagram
इन तसवीरों में वो व्हाइट मैचिंग सेट में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने हाथ में हैंड बैग थाम रखा है और नियॉन कलर के कैप से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
hina khan | instagram
तसवीरों में हिना खान कॉफी इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं. उन्होंंने इन तसवीरों को कैप्शन दिया, आओ भाग चलें.. सुबह की दुनिया. उनकी तसवीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
hina khan | instagram
एक यूजर ने उनकी ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा, आपका ड्रेसप अच्छा लग रहा है मैम. एक और यूजर ने लिखा, आप ईद में क्या पहनने वाली हैं. एक और यूजर ने लिखा, अकेले अकेले कहां जा रही हो, हमें साथ ले लो जहां जा रही हो.
hina khan | instagram
बता दें कि हिना खान के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 16 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो अक्सर अपनी लाईफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें फैंस संग शेयर करती रहती हैं. फैंस उनकी तसवीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
hina khan | instagram
हिना खान इन दिनों कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले हिना और शाहीर का गाना ‘मोहब्बत है' रिलीज हुआ था. सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था.
hina khan | instagram
हिना खान शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा के रोल से काफी पॉपुलर हुई थी. इस शो को छोड़ने के फैसले पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जब मैंने ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ा तो मेरे दिमाग में कुछ भी नहीं था. मैंने कभी इमेज को बदलने या दुनिया को कुछ भी साबित करने के बारे में नहीं सोचा था. मैं एक ब्रेक लेना चाहती थी.'
hina khan | instagram