Highest Motorable Road: जल्द ही दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड की जगह लेगी ये सड़क

Shaurya Punj

लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड बनाई जा रही है, जो कार निर्माता कंपनियों के लिए टेस्टिंग रोड और प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक तो होगी.

Highest motorable road to be built in ladakh | Twitter

यह रोड सीमा सड़क संगठन की ओर से बनाई जा रही है. हालांकि, इन दोनों देशों को भारतीय सेना के जवान जून 2020 के बाद से नाकों चने चबवा रहे हैं.

Highest motorable road to be built in ladakh | Twitter

सीमा सड़क संगठन की नई सड़क चीन के साथ सटे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से बमुश्किल तीन किलोमीटर दूर बनाई जाएगी, जो फुक्चे के साथ कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. 

Highest motorable road to be built in ladakh | Twitter

सीमा सड़क संगठन ने घोषणा की है कि संगठन ने इस नई सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है. जो संवेदनशील सीमा क्षेत्र पर भारत के रणनीतिक सड़क नेटवर्क का हिस्सा होगा

Highest motorable road to be built in ladakh | Twitter

इस क्षेत्र में सशस्त्र बलों के लिए एक अपडेटेड लैंडिंग पैड है. यह सड़क लद्दाख घाटी और शेष भारत के साथ प्रमुख सड़क संपर्क प्रदान करेगी.

Highest motorable road to be built in ladakh | Twitter

सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने 19,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित पूर्वी लद्दाख के उमलिंग ला दर्रा क्षेत्र में दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल सड़क पर ब्लैक टॉपिंग और निर्माण कार्य को पूरा किया है.

Highest motorable road to be built in ladakh | Twitter

भारत के लद्दाख क्षेत्र के मध्य भाग में स्थित एक पर्वतमाला है. इसका उत्तरी छोर पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र तक जाता है.

Highest motorable road to be built in ladakh | Twitter