High Protein Vegetables: यहां जानिए किस सब्जी में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है

Shweta Pandey

High Protein Vegetables: शरीर में प्रोटीन की कमी से कई सारी समस्याएं हो जाती है. जैसे की कमजोरी, खून की कमी, शरीर के विकास में देरी, थकान आदि.

root vegetables | Social Media

High Protein Vegetables:

चलिए जानते हैं किस सब्जी में सबसे ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है.

vegetables | Social Media

प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत ब्रोकली है. इसमें प्रोटीन और विटामिन दोनों पाए जाते हैं. ब्रोकली को आप सब्जी या सूप बनाकर खा सकते हैं.

Broccoli | Social Media

ब्रोकली

प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत सोयाबीन है. इसमें संपूर्ण प्रोटीन, अमीनो एसिड, विटामिन, मिनरल्स और फाइबर पाया जाता है.

सोयाबीन के फायदे | Social Media

सोयाबीन

पालक में प्रोटीन भरपूर पाया जाता है. इसका आप सब्जी या सूप बनाकर पी सकते हैं.

palak saag | Social Media

पालक

मटर भी प्रोटीन का सबसे स्रोत है. इसमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाई जाती है. मटर उबलने के कारण अधिक सेहतमंद हो जाता है.

Peas | Social Media

मटर

मशरू में उचित मात्रा में प्रोटीन मिलता है. इसका आप सब्जी या फिर सूप बनाकर पी सकते हैं.

मशरूम | Social Media

मशरूम

लौकी में भी प्रोटीन भरपूर मात्रा में होती है. इसे सब्जी या दाल बनाकर खाने से अधिक प्रोटीन मिलेगा.

lauki | Social Media

लौकी

पत्ता गोभी में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसका उपयोग सब्जी, सूप और जूस के रूप में किया जाता है.

Cabbage | Social Media

पत्ता गोभी

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/health/does-drinking-water-weight-loss-know-how-much-water-you-should-drink-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>

Benefits Of Shalgam | Social Media

शलजम