Hero Splendor, Electric Conversion Kit : भारतीय दोपहिया वाहन बाजार की सबसे पॉपुलर बाइक्स में शामिल हीरो स्प्लेंडर को आप इलेक्ट्रिक बाइक बना सकते हैं.
| hero motocorp
महंगे पेट्रोल डीजल को देखते हुए भारत में इलेक्ट्रिक कार और बाइक की बिक्री तेजी से बढ़ रही है और यही वजह है कि इस सेगमेंट में कई नये स्टार्टअप शामिल हो रहे हैं.
| hero motocorp
कुछ स्टार्टअप नॉन-इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए किट लॉन्च कर रहे हैं. ये किट आपकी नॉन-इलेक्ट्रिक कार या बाइक को इलेक्ट्रिक कार या इलेक्ट्रिक बाइक में बदल देते हैं.
| hero motocorp
GoGoA1 एक ऐसा ही भारतीय स्टार्टअप है, जिसने भारत में बेहद लोकप्रिय बाइक Hero Splendor के लिए इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट (Electric Conversion Kit) तैयार की है.
| hero motocorp
Hero Splendor मोटरसाइकिल यूं तो माइलेज के लिए ही जानी जाती है, लेकिन इस किट को इंस्टॉल कराने के बाद कंपनी के दावे अनुसार आपकी बचत और बढ़ जाएगी.
| hero motocorp
GoGoA1 स्टार्टअप की Hero Splendor के लिए पेश ईवी कन्वर्जन किट (EV conversion kit) को रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस (RTO) द्वारा मान्यता भी मिल चुकी है.
| hero motocorp
GoGoA1 की इस किट में 17 इंच 2000W ब्रशलेस हब मोटर (Rs 35000), 72V 40ah बैटरी पैक (Rs 50000), 72V 10amp चार्जर (Rs 5606) शामिल है. 18% GST के साथ इसकी कीमत 1,06,915 रुपये है.
| hero motocorp
इस इलेक्ट्रिक किट पर 3 साल की वॉरंटी मिलेगी. कंपनी का दावा है कि इस किट को इंस्टॉल करने के बाद आपकी Hero Splendor बाइक फुल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलेगी.
| hero motocorp
Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक जैसे प्रतियोगियों के बीच यह सौदा महंगा लगता है. Revolt RV400 सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है.
| hero motocorp
Revolt RV400 बाइक में कई स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स, कई तरह के आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट साउंड ऑप्शन मिलते हैं. सब्सिडी के हिसाब से इसकी कीमत में अलग-अलग शहरों में अलग है.
| hero motocorp