हीरो मोटोकॉर्प को दिल्ली सरकार से जीएसटी नोटिस

Author: Kumar Vishwat Sen

हीरो मोटोकॉर्प को दिल्ली के जीएसटी अधिकारियों से 17 करोड़ रुपये से अधिक का नोटिस मिला है.

दिल्ली सरकार के जीएसटी अधिकारी के कार्यालय से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट की अस्वीकृति के मामले में नोटिस भेजा गया है. 

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प को इस आदेश की कॉपी 17 अगस्त, 2024 को मिला है.

कंपनी ने कहा कि नोटिस के अनुसार टैक्स के रूप में 9,38,66,513 रुपये की मांग की गई है. 

ब्याज के रूप में 7,32,15,880 रुपये और जुर्माने के तहत 93,86,651 रुपये की मांग की गई है.

कंपनी के अनुसार उसके आकलन के आधार पर कर की मांग कानून के तहत विचार करने लायक नहीं है.

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि कंपनी का इनपुट टैक्स क्रेडिट का दावा जीएसटी प्रावधानों के अनुसार है. 

आपूर्तिकर्ता के गैर-अनुपालन के कारण इसे अस्वीकार कर दिया गया है और इसके लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं है.

कंपनी मामले में अपील दायर करने सहित उचित कदम उठाएगी.

Next Story: सट्टा में दांव लगाने पर सीधे जेल, कानून की चंगुल से निकलना भी मुश्किल

Tooltip