Hero के ये इलेक्ट्रिक स्कूटर बचाएंगे आपके पैसे, कीमत 47000 से शुरू

Prabhat khabar Digital

पेट्रोल की कीमतों ने 100 का आंकड़ा पार कर दिया है. आये दिन चीज़ों के दाम बढ़ रहे हैं. आम आदमी रोज़ बढ़ती महंगाई से परेशान हो चुका है. इस बढ़ती महंगाई से आपको बचने के लिए Hero Electric ने भारतीय बाजार में अपने 8 इलेक्ट्रिक स्कूटर उतार दिए हैं. इनकी कीमत मात्र 47,000 से शुरू हो रही है और इनकी रेंज भी अच्छी खासी देखने को मिलती है.

| hero electric

Hero Electric Optima LX (VRLA)

यह स्कूटर आपको 51,000 में मिल जाएगी. इसकी रेंज 50km की है. इसकी टॉप स्पीड 25kmph है

| hero electric

Hero Electric Optima HX - Single Battery

इस स्कूटर की कीमत 55,580 रुपये है और इस स्कूटर की रेंज भी 82km है. इसकी टॉप स्पीड 42kmph है.

| hero electric

Hero Electric Flash LX

इस स्कूटर की कीमत 59,640 रुपये है और यह सिंगल चार्ज में 85km चलने को सक्षम है. टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 25kmph का टॉप स्पीड मिलेगा.

| hero electric

Hero Electric Optima HX Dual Battery

Optima Hx ड्यूल बैटरी की कीमत 65,640 रुपये है. इसमें आपको रेंज भी 122km की मिलती है. टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें आपको 42kmph का टॉप स्पीड मिल

| hero electric

Hero Electric Atria LX

इस स्कूटर की कीमत 66,640 रुपये है. इसमें आपको 85km का रेंज मिलता है. इसकी भी टॉप स्पीड 25kmph की है.

| hero electric

Hero Electric Optima LX

Optima LX की कीमत 67,440 रुपये है, इसमें आपको 85km का रेंज मिलता है. इसमें भी आपको 25kmph की टॉप स्पीड मिलती है.

| hero electric

Hero Electric Optima NYX HX Dual Battery

इस स्कूटर की कीमत 67,540 रुपये है और इसमें आपको सबसे ज्यादा 165km का रेंज मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 42kmph है.

| hero electric

Hero Electric Photon Hx

इस लिस्ट में यह स्कूटी सबसे महंगी है, इसकी कीमत 74,240 रुपये है. रेंज की बात करें तो इसमें आपको 108km का रेंज मिलता है और साथ ही इसकी टॉप स्पीड 45kmph है.

| hero electric