फिल्म हेरा फेरी की वो छोटी सी क्यूट लड़की जिसे कबीरा ने किडनैप कर लिया था अब बड़ी हो गई है और यकीनन अपने काम में काफी सफल भी हैं
हेरा फेरी में रिंकू का किरदार निभाया था एन एलिक्सिया एनारा ने
एन ने जब हेरा फेरी फिल्म की थी तब वो सिर्फ 10 साल की थीं
फिल्म के बाद एन ने इसके बाद अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया और पढ़ाई में दिल लगा लिया
एन एलिक्सिया एनारा ने BBA के लिए फ्रांस से स्कॉलरशिप भी मिली और उसके बाद से वो एक सॉफ्टवेयर कंपनी में पिछले कुछ सालों से काम कर रही हैं
एन के इंस्टाग्राम बायो में भी लिखा है कि वो एक्स एक्टर हैं. हालांकि, अब वो बड़ी हो गई हैं और यकीनन वो एक अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हैं
एन कहती हैं मुझे याद है कि मैं ये अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को ऑफर करती थी क्योंकि मैं हर वक्त उनके साथ ही रहती थी