हेमंत सोरेन कैबिनेट में इन मंत्रियों ने ली शपथ, देखें किन्हें मिला कौन सा पद
हेमंत सोरेन कैबिनेट में इन मंत्रियों ने ली शपथ, देखें किन्हें मिला कौन सा पद
Author: Vikash Kumar Upadhyay
8 July, 2024
चंपाई सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जलसंसाधन विभाग व उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग मंत्री बनाया गया है.
डॉ रामेश्वर उरांव डॉ रामेश्वर उरांव को एक बार फिर झारखंड का वित्त मंत्री बनाया गया है.
बन्ना गुप्ता
बन्ना गुप्ता को फिर से स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है.
इरफान अंसारी
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को पहली बार झारखंड सरकार में मंत्री बने हैं. ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है
दीपिका पांडेय सिंह दीपिका पांडेय सिंह को भी पहली बार हेमंत सोरेन की कैबिनेट में जगह मिली है. उन्हें कृषि, पशुपालन विभाग का मंत्री बनाया गया है.
बेबी देवी
पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया है
हफीजुल हसन
हफीजुल हसन को फिर से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की जिम्मेवारी दी गयी है.
दीपक बिरुवा
दीपक बिरुवा को अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाया गया है. उनके जिम्मे परिवहन विभाग भी है
बैद्यनाथ राम
विधायक बैद्यनाथ राम को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का मंत्री बनाया गया. वह उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग भी देखेंगे
सत्यानंद भोक्ता
सत्यानंद भोक्ता को एक बार फिर श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है.
Tooltip
यहां पढ़ें