Entertainment
May 30, 2024
Heeramandi के 'वली मोहम्मद' फरदीन खान ने अपने लाडले संग शेयर की ये क्यूट फोटो, फैंस बोले- एकदम आपके जैसा...
फरदीन खान इन दिनों वेब सीरीज हीरामंडी से सुर्खियां बटोर रहे हैं.
हीरामंडी में फरदीन ने वली मोहम्मद का किरदार निभाया था और इस किरदार में वो छा गए.
इस बीच उन्होंने अपने बेटे अजारियस के साथ एक बेहद क्यूट तसवीर पोस्ट की है.
फरदीन लिखते हैं, मेरे पसंदीदा छोटे लड़के के साथ प्यार और खुशी का एक स्नैपशॉट. तुम्हारे साथ हर दिन एक उपहार है.
एक यूजर ने लिखा, एकदम आपके जैसा दिखता है. एक यूजर ने लिखा, क्यूनेस ओवरलोडेड.
फरदीन अक्सर अपने दोनों बच्चों के साथ क्यूट फोटोज पोस्ट करते रहते हैं.
Read Next
Also Read- पहाड़ों के बीच बॉर्नफायर का मजा लेती दिखीं अक्षरा सिंह