अगर कामकाज के दौरान आपकी सांसे फूलने लगे तो यह अच्छा संकेत नहीं है. आप तुरंत किसी चिकित्सक से परामर्श लें.
Lungs Problem | Unsplash
अगर आपको लगे की सांस पूरी खींचने के बाद भी घुटन जैसी लग रही है तो इसे नार्मल बात नहीं समझे, जितनी जल्दी हो डॉक्टर से मिल लें.
Lungs Problem | Unsplash
इसके अलावा गले में दर्द होने लगे और खांसी लगातार हो तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ये संकेत है जो इशारा कर रहे हैं कि आपके फेफड़े अब कमजोर हो गये हैं.
Lungs Problem | Unsplash
रेलवे में पदस्थापित डॉक्टर संजय का इस बारे में कहना है कि रहन सहन और खान पान में बदलाव कर फेफड़ों को फिर से दुरुस्त किया जा सकता है.
Lungs Problem | Unsplash
इसके अलावा गले में दर्द होने लगे और खांसी लगातार हो तो इसे बिल्कुल नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. ये संकेत है जो इशारा कर रहे हैं कि आपके फेफड़े अब कमजोर हो गये हैं.
Lungs Problem | Unsplash
रोजना योगाभ्यास और सांसों के व्यायाम से इसमें राहत मिलती है. आप किसी योग गुरू से परामर्श लेकर योगा कर सकते हैं.
Lungs Problem | Unsplash
सबह की सैर या दौड़ फेफड़ो के लिए अच्छी मानी जाती है. पहले कुछ दिन टहलने की आदत डालें फिर धीमी रफ्तार से दौड़ लगाये. इससे भी आपके फेफड़े मजबूत होंगे.
Lungs Problem | Unsplash
अपने खान पान में हरी सब्जियां और फल का इस्तेमाल करें. इसके अलावा पानी खूब पीना चाहिए.
Lungs Problem | Unsplash
ग्रीन टी, तुलसी, शहद, लहसुन, अदरक के नियमित सेवन से भी फेफड़े मजबूत होते हैं. हालांकि, कुछ भी सेवन करन से पहले किसी जानकार या चिकित्सक की सलाह जरूर लें लें.
Lungs Problem | Unsplash